रायबरेली: जिले के सांसद व लोकसा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई दिशा की ैठक में पंचायती राज विभाग व गराम्य विकास विभाग में अधिकारी बेचैन दिखे। सभी ब्लाकों से आंकड़े जुटाने में लगे रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रति बैठक सौ रुपये की दर से अब तक किए गए भुगतान का डाटा तीन दिन में देने के लिए सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
साथ ही 2023-24 वित्तीय वर्ष में कराए गए काम के ब्यौरे का फ्लैक्स बोर्ड बनाकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाने के साथ 2024-25 की कार्य योजना के फ्लैक्स बोर्ड व वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए हैं। यह सूचना पांच दिन में देने के लिए कहा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिए गए 13679 शौचालयों को पहली किस्त जारी की गई है। दूसरी किस्त के लिए निर्मित शौचालय की तस्वीर, लोकेशन के साथ लगाकर आवेदन करने के लिए डीपीआरओ ने निर्देश दिए हैं।
डीसी मनरेगा रवीशंकर पांडेय ने सभी खंड विकास अधिकारियों से मनरेगा में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लंबित मानदेय व ईपीएफ के भुगतान का डाटा दो दिन में तलब किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह का कहना है कि समय पर डाटा न देने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
