रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के दक्षिणी पाठकपुर मजरे बिरनावां गांव में शनिवार को दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया। नसीराबाद पुलिस डीह थाना क्षेत्र बता रही तो डीह पुलिस नसीराबाद। दो थानों की पुलिस व सीओ मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला से पूछताछ की।
बुधवार को लगभग साढ़े 11 बजे छोटेलाल की बेटी किरन शौच के लिए घर से सौ मीटर दूर बनेना पुल से कमालपुर बड़ैला जाने वाले खडिंजा मार्ग पर ग ई थी।इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे आये और तमंचा लगाकर जेवरात उतारने को कहा। महिला ने डरकर नाक की कील, मंगलसूत्र, पैर की बिछिया उतार कर दे दिया। इसके बाद बदमाश कमालपुर बड़ैला की ओर भाग गये।
महिला घर पहुंच कर बताई तो उसके चचेरे भाई अनिल ग्रामीणों को लेकर मौके पर आया और आसपास के गांवों में खोजबीन करने लगा।न मिलने पर डेढ़ बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ यादवेन्द्र पाल,नसीराबाद थानाध्यक्ष बालेन्दु गौतम,डीह थानाध्यक्ष जितेन्द्र मोहन सरोज मौके पर पहुंचे। पीड़िता व ग्रामीणों से पूंछताछ की। नसीराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला डीह थाने का तो डीह थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल नसीराबाद में लगता है।