ऊंचाहार-बहन के घर गये युवक की बहन के ससुरालीजनों ने घर में बन्द करके बेरहमी से पिटाई कर दी,मारपीट में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, महिला ने ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
निरवापर मजरे मोखरा गाँव की रहने वाली नीलम का कहना है कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी वसुवई मजरे कमालपुर गाँव में हुई थी।आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजन उससे दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे।मांग न पूरी होने पर ससुरालीजनों द्वारा उसे आये दिन प्रताड़ित किया जाता है।
आरोप है कि दो दिन पूर्व ससुरालीजनों ने उसके कमरे की लाइट काट दी, जानकारी मिलने पर बुधवार की शाम जब भाई कपिलेश ससुराल पहुंचा तो उसके पति सास ससुर व उनके कुछ रिश्तेदारों ने उसके भाई को कमरे में बन्द करके जमकर पीटा।जिससे वो घायल हो गया।गुरुवार को महिला ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।