ऊंचाहार, रायबरेली। दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर भवन स्वामी ने नामजद करते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज निवासी सुजीत कुमार का गांव में ही पैतृक माकान है। वह अधिकांश समय वक्त सालोन कोतवाली क्षेत्र में रहता है। किन्तु वह अक्सर गांव में माकान की देख रेख करने आता रहता है। आरोप है कि गांव के ही एक शख्स ने शनिवार की देर रात दरवाजे में ताला जड़े होने के बावजूद दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुस गया। आराम से आलमारी और पेटी कि कुण्डी तोड़ा और उसमें रखी कीमती साड़ियां और करीब पांच हज़ार रूपए की नकदी पार कर दिया। गाँव में रह रहे उसके चाचा रविवार की सुबह जब साफ सफाई के लिए दरवाजा खेलने गए तो देखा कि ताला लगा हुआ है दरवाजे की कुण्डी टूटी हुई है। घटना जानकारी भवन स्वामी भतीजे सुजीत को दी। सुजीत ने घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पेटी और आलमारी की कुंडिया टूटी थी। तलाश किए तो कीमती साड़ियां और पांच हज़ार रूपये की नकदी गायब थी। पीड़ित ने मामले कि शिकायत कोतवाली में की है।