ऊंचाहार-दबंगों द्वारा युवक व उसके साथी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है।और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
अकोढ़िया रोड निवासी दिव्यांशु सरोज बुधवार की शाम अपने मित्र लकी वर्मा से मिलने तराई बाग मजरे अरखा गांव गया हुआ था।आरोप है कि इसी बीच अरखा गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।दोनों घायलों को परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दिव्यांशु को जिला अस्पताल रेफर किया था।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि दिव्यांशु सरोज की मां उमा देवी की तहरीर पर अरखा गांव के मनोज मौर्य, अंकित मौर्य, विशु अग्रहरि व रामू मिश्रा के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।