न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार,रायबरेली।उन्नाव–प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार डंपर ने सम्मी बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में एक युवती को गंभीर चोटें आईं, जिसे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, सम्मी बस लालगंज से ऊंचाहार की ओर लगभग चालीस सवारियां लेकर आ रही थी। जैसे ही बस दौलतपुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।घटना में गदागंज थाना क्षेत्र के सरदारगंज निवासी 19 वर्षीय राजिया गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में टांके लगाए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि युवती का इलाज किया गया है और अब उसकी स्थिति सामान्य है।
सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है, और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार डंपरों का आवागमन अक्सर हादसों का कारण बनता है, जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है।
