तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

ऊंचाहार-तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये, घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है,पुलिस ने चालक समेत डंपर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

क्षेत्र के सवैया हसन गाँव के निकट लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार धीरेंद्र कुमार 25 वर्ष निवासी जमालपुर माफी मजरे सवैया राजे व अमरनाथ 24 वर्ष निवासी सोटवा कोतवाली सलोन सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।

Similar Posts