न्यूज डेस्क। बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बालू भरने जा रही बैलगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मोतीपुर निवासी पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बैलगाड़ी में जुड़े दोनों बैलों की भी तालाब में डूबकर मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मोतीपुर निवासी किसान बनिया (50) अपने पुत्र दीपक कुमार (25) के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर पास के गांव से बालू भरने जा रहे थे। मदरहवा गांव के पास पहुंचते ही अचानक बैलगाड़ी का पहिया फिसल गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।
बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी और दोनों पिता-पुत्र सीधे तालाब में जा गिरे। हादसे में दोनों बैल भी पानी में डूब गए और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई। तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि की। बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों की टीम पहुंची है।
घटना की जानकारी मिलते ही ललिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। तालाब में गिरने के कारण पिता-पुत्र का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया और खोज अभियान शुरू कराया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पिता बनिया का शव बरामद कर लिया गया। बेटे दीपक का शव भी तालाब से बाद में निकाला गया ।
हादसे की खबर जैसे ही मोतीपुर गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। मृतक बनिया के घर पर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि बनिया मेहनतकश किसान थे और अक्सर बैलगाड़ी से मिट्टी और बालू ढोने का काम करते थे। दीपक उनका इकलौता पुत्र था, जो पिता के साथ काम में मदद करता था। गांव में हर कोई इस हादसे से गमगीन है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
