Screenshot 2024 1031 213811

सलोन। मंगलवार दोपहर घर से रहस्यमय ढंग से गायब हुए 10 वर्षीय किशोर का शव 27 घण्टे बाद घर से दो सौ मीटर दूर तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। एक लौते बेटे की मौत की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया। पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कोतवाली पुलिस को शव का पंचनामा करके पीएम के लिए रवाना हो गई।

कोतवाली अंतर्गत राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा निवासी राकेश कुमार गौतम का दस वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार गौतम मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब घर के समीप से खेलते समय रहषयमय ढंग से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद देर रात घटना की सूचना सलोन पुलिस को दी गई।परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने किशोर के गुमसुदगी का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

बुधवार शाम चार बजे के कारीब गांव की एक युवती तालाब किनारे घास काटने निकली थी।इसी दौरान उसे तालाब में उपजी जलकुंभी के समीप एक बच्चे की लाश पानी मे उतराती मिली तो हड़कम्प मच गया।सूचना पर ग्राम प्रधान के साथ परिजन घटना स्थल पर पहुँच गए।वही बेटे की लाश देखते ही माँ बेसुध होकर गिर पड़ी।पिता ने शव देखते ही बेटे की हत्या का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी।मृतक के पिता राकेश गौतम के मुताबिक उसके बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या की है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की सम्वेदनशीलता को देखते हुए शव का पँचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह का कहना है कि मंगलवार दोपहर को घर के समीप से खेलते समय किशोर के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी।दूसरे दिन गांव में स्थित तालाब से किशोर का शव बरामद हुआ है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल सकेगा।