• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    तहसील स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में जालिपा प्रसाद विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 20, 2025
    तहसील स्तरीय सड़क सुरक्षा  प्रतियोगिता में  जालिपा प्रसाद विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

    नागेश त्रिवेदी रायबरेली: परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर हरि नारायण सिंह इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रतियोगिता का आयोजन नोडल अधिकारी की निगरानी में किया गया। जिसमें तीन ब्लाकों के 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर के छात्र-छात्राओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

    परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सड़क सुरक्षा यातायात प्रतियोगिता को लेकर राजकीय बालिका विद्यालय जगतपुर की प्रधानाचार्य मधुबाला को तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया। हरि नारायण सिंह इंटर कॉलेज में में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे जगतपुर ऊंचाहार , रोहनिया विकासखंड के तीस विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । भाषण, चित्रकला और क्विज की छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे जगतपुर ब्लॉक से चित्रकला प्रतियोगिता में पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा शालिनी मौर्य को प्रथम तथा शिवानी पटेल ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।

    क्विज प्रतियोगिता में इसी विद्यालय की छात्रा अजिता सिंह ने द्वितीय और हर्षना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता में छात्रा अंशिका यादव ने प्रथम और आर्या तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कुल 9 चयनित छात्र /छात्राओं में से 6 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी । प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय,अभिभावकों के सात विकासखंड का नाम रोशन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी समेत क्षेत्रीय लोगों द्वारा बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी है।