लालगंज (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र में धान खरीद की तैयारी पूरी हो गई है। विपणन विभाग ने सात धान क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से खरीद शुरू करने की घोषणा की है। किसान भाइयों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। विपणन निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण के बाद उन्हें केंद्र से टोकन जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर वे अपनी उपज केंद्र पर बेच सकेंगे। विपणन विभाग की ओर से सभी केंद्रों पर ई-पास मशीनों की जांच कर ली गई है। गोदामों में धान रखने के लिए बोरो की मांग भेज दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार खरीद कार्य में सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
तहसील क्षेत्र में नवीन कृषि मंडी परिसर स्थित विपणन विभाग के दो क्रय केंद्रों के अलावा मंडी समिति से संबद्ध एक केंद्र खोला गया है। इसके अलावा मलकेगांव, खजूरगांव, इब्राहिमपुर और पाहो गांव में भी धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र प्रभारी सुनीता ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को पूरी तरह सुखाकर और साफ करके केंद्र पर लाएं, ताकि नमी की वजह से खरीद में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि समय से पंजीकरण कर लेने वाले किसानों को उपज बेचने पर सुविधा होगी।
