ऊंचाहार, रायबरेली ।तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन के न्यायिक कार्यों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए तहसील के तीनों राजस्व न्यायालय पर गंभीर आरोप लगाए।
बात संगठन के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया।अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार ,नायब तहसीलदार और एसडीएम न्यायालय में मनमानी तरीके से वादों का निस्तारण किया जा रहा है ।बिना तारीख तय किए वादों को गुपचुप तरीके से निस्तारित किया जा रहा है।
जिसकी जानकारी संबंधित वादों के अधिवक्ताओं तक को नहीं होती है। न्यायालय बिना अधिवक्ताओं को जानकारी व विश्वास में लिए मनमानी ढंग से फैसला कर रहे हैं। जिससे न्याय पूरी तरह प्रभावित है। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेश पाठक, शिव गोपाल सिंह, दिनेश त्रिपाठी, रज्जन मिश्र , जय सिंह ,गोपाल द्विवेदी आदि शामिल थे।