ऊंचाहार: धूता ग्राम पंचायत में गुरुवार को तहसीलदार ने पुलिस और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में साढ़े चार बीघा बंजर, ऊसर की सुरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। राजस्व कर्मियों ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में लोगों द्वारा भूमि पर बोई गई सरसों गेहूं की फसल को को ट्रैक्टर से जोतवा कर भूमि को सुरक्षित किया गया है।
धूता ग्राम पंचायत के गंगा कटरी क्षेत्र में बंजर, ऊसर की 30 बीघा से अधिक भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गेहूं, सरसों की फसल बोई जाती रही है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को तहसीलदार व राजस्व तथा पुलिस टीम का गठन करते हुए अवैध कब्जेदारों से भूमि को मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके बाद तहसीलदार पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची। तथा भूमि को चिन्हांकित कराते हुए बुधवार को लगभग चार बीघे व गुरुवार को साढ़े चार बीघा जमीन पर बोई हुई सरसों, गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर कब्जा मुक्त कराया। तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि धूता ग्राम पंचायत में 30 बीघे से अधिक भूमि पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए गेहूं , सरसों, चना आदि फसलों की बोवाई की गई है। जिसमें बुधवार और गुरुवार को लगभग साढ़े आठ बीघा गेहूं और सरसों की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा कर कब्जा मुक्त कराया गया है। यह कम अभी निरंतर चलता रहेगा।