Categories: हादसा

गंगा स्नान करने गई 13 वर्षीय किशोरी गंगा के गहरे जल लापता, खोज के प्रयास जारी

गदागंज थाना क्षेत्र के नेवादा पटटी निवासी मजरे धीरनपुर गांव के रहने वाले राजभान यादव की 13 वर्षीय पुत्री प्रिया यादव आज बुधवार को सुबह 10:00 बजे अपने गांव के पास परशुराम घाट शिव मंदिर के पास गंगा घाट पर अपनी माता अनसुईया देवी के साथ शिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए गई हुई थी तभी नहाते वक्त गहरे पानी में 13 वर्षीय किशोरी चली गई देखते ही देखते डूब गई।

बेटी को डूबता देख मां अनसुईया देवी ने आवाज दी छोटी बहन शिवन्या ने भी चिल्लाया, लेकिन काफी चीख पुकार की लेकिन अपनी पुत्री प्रिया उर्फ लाडो को नहीं बचा सकी प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो गंगा घाट पर उस वक्त बहुत कम लोग ही थे और देखते ही देखते बच्ची गहरे जल में चली गई वही सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस व डलमऊ पुलिस मामला दोनो का बॉर्डर होने के कारण और दोनों थानों का पुलिस बल गोताखोरों को बुलाकर किशोरी के शव की खोजबीन की जा रही है।

मृतक प्रिया यादव उर्फ लाडो पांच बहन व एक भाई में चौथे नंबर पर थी पिता राजभान यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर घर का जीवको पार्जन चलाते हैं वही माता अनसुईया घर में रहकर बच्चों का पालन पोषण करती हैं बहन मोनी देवी सोनी देवी सविता शिवन्या भाई बिकलेश कुमार यादव माता अनसुईया का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मां अनसुईया रोते-रोते लाडो को आवाज देते हुए बदहवास हो जाती है।

थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम से पूछे जाने पर बताया गया की घटना सुबह लगभग 10:45 बजे की है घटना डलमऊ थाना क्षेत्र की है लेकिन बॉर्डर होने के कारण शव की गोताखोरों से खोजबीन तलाश कराई जा रही है। मृतक 13 वर्षीय किशोरी प्रिया यादव उर्फ लाडो कक्षा 8 में जूनियर हाई स्कूल रसूलपुर धरावा की छात्रा थी।

More From Author

You May Also Like