मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: शारदीय नवरात्र समाप्त होते ही पंडालों में स्थापित मूर्तियों के भूविसर्जन को लेकर शनिवार को विभिन्न वाहनों से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ गोकना, पूरे तीर खरौली, कल्याणी, कोटरा बहादुरगंज घाटों पर पहुंचे। जहां प्रशासन की निगरानी में सभी मूर्तियों को भू विसर्जित कराया गया।
बताते चलें कि यह मूर्ति विसर्जन का यह सिलसिला अभी दो दिनों तक चलता रहेगा। गोकना घाट पर क्षेत्र रही नहीं सीमावर्ती जनपदों के लोग भी मूर्तियों के भू विसर्जन को आते हैं। मूर्तियों के विसर्जन के बाद श्रद्धापूर्वक गंगा स्नान कर तीर्थ पुरोहितों में दान धर्म कर वापस घरों को लौट जाते हैं। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि गोकना घाट पर, पूरे तीर खरौली छह, कल्याणी वहीं कोटरा बहादुरगंज गंगा घाट पर दुर्गा मां समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को शांतिपूर्वक भू विसर्जित कराया गया।
