Img 20241020 214924

रायबरेली: डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे धीरे डरावनी होती जा रही है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या पचास से ऊपर हो गई है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।
शहर के रहने वाले जोखन सिंह की जांच में मंगलवार डेंगू की पुष्टि हुई। परिवारजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज कराया गया। परिवारजनों का कहना है कि आराम न मिलने पर प्राइवेट अस्पताल में जोखन को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल से इसकी सूचना मलेरिया विभाग व नगर पालिका को दे दी गई। लोगों का आरोप है कि जानकारी होने के बाद भी मुहल्ले में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नहीं कराया गया।
परिणाम यह हुआ कि रविवार को अंशुमान सिंह, अखिल सिंह, जिज्ञासा सिंह, अभय, पूर्णिमा व चंद्रभान भी डेंगू की चपेट में आ गए। एक ही परिवार के कईं लोग डेंगू से संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। डेंगू से पीड़ित अंशुमान, अखिल, अभय, जिज्ञासा काे परिवारजन ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *