Categories: अपराध

डी फार्मा के छात्र कमरे में की खुदकुशी

सशक्त न्यूज नेटवर्क
बहराइच: जिले के देहात कोतवाली इलाके में स्थित स्पार्क कालेज में डी फार्मा की पढ़ाई कर रहे एक छात्र का बंद कमरे में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई । मकान मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व मृतक के परिजनों को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मामले की जांच की जा रही है ।

श्रावस्ती जनपद में स्थित अग्गापुर ग्राम का रहने वाला राजन उम्र बीस वर्ष देहात कोतवाली इलाके में स्थित स्पार्क कालेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था । वो कालेज के पास स्थित चेतरा ग्राम में किराए का कमरा लेकर रहता था।

मंगलवार सुबह काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक बृजेश पुष्कर ने उसे आवाज दी । कोई जवाब न मिलने पर जब उन्होंने कमरे में लगे रौशनदान से झांका तो उनके होश उड़ गए ।

राजन का कमरे में फंदे से शव लटक रहा था । उन्होंने तत्काल घटना की सूचना देहात कोतवाली व मृतक के परिजनों को दी । जानकारी पर बेड़नापुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

मृतक के पिता मक्खन लाल ने बताया कि बीते दिनों बेटे का पेपर छूट गया था । इसके चलते वो परेशान रहता था । उसने बताया था कि नकल के आरोप में उसे पेपर नहीं देने दिया गया था । आज सुबह मकान मालिक ने हम लोगों को बेटे की आत्महत्या की सूचना दी ।

More From Author

You May Also Like