बाराबंकी। रामनगर फ़तेहपुर मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास मंगलवार देर शाम धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को सामने से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर घायल है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सूरज यादव (24) , लधपुरवा के जैसू (35) , सेवढ़ा निवासी कल्लू (36), रायपुर के ही,देशराज यादव (30) सराय के कमलेश (35) धन लड़ने के लिए शाम को फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव आए थे।
वापस जाने में गांव के पास सामने से आ रही डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और उस पर लदी धान की बोरियों के नीचे सभी लोग दब गए। हादसे के बाद सड़क जाम हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल धान की बोरियां हटाकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने देशराज यादव और कल्लू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जैसू और कमलेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों कोप्राथमिक उपचार किया गया है।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह और सीओ जगत राम कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और डीसीएम को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। डीसीएम छोड़ चालक भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। सीओ ने बताया कि यातायात बहाल कर दिया गया हैं।