Img 20241023 063934

न्यूज़ डेस्क: रायबरेली-लालगंज मार्ग पर पूरे बदई के निकट स्थित शिवांश फिलिंग स्टेशन पर शनिवार की रात बिना नम्बर प्लेट वाली कार से पहुँचे एक शख्श ने कार में चार हजार का डीजल डलवाया और रफूचक्कर हो गया।

पेट्रोल पंप संचालक ने गुरुबख्शगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। पेट्रोल पंप संचालक उमेश यादव ने तहरीर देकर बताया है कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे एक बिना नम्बर की ब्रेजा कार पंप पर आई और गाड़ी की टंकी में डीज़ल फुल करने के लिए कहा। पंप के कर्मचारी ने डीजल डाल दिया।

कर्मचारी जैसे ही पीछे हटा, कार सवार गाडी लेकर भाग निकला। उमेश यादव ने बताया कि कार सवार ने 4183 रूपये का डीजल डलवाया था। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्यवाही की जाएगी।