• Sun. Nov 9th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

डीएम ने कार्यो में लापरवाही पर डीपीआरओ और अधिशासी अभियंता शहरी जल निगम से स्पष्टीकरण मांगा

News Desk

ByNews Desk

Oct 28, 2025
compressed image2025 10 28 18 27 52.054198 डीएम ने कार्यो में लापरवाही पर डीपीआरओ और अधिशासी अभियंता शहरी जल निगम से स्पष्टीकरण मांगा

 

रायबरेली।‌
सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की मॉनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाती है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ रायबरेली जनपद की तुलनात्मक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जो भी लक्ष्य दिए गए है उसके अनुसार कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाए। बैठक में डीएम ने राजस्व, सेतू निर्माण, फेमिली आईडी, ज़ीरो पॉवर्टी, कृषि, स्वास्थ्य,विद्युत,सड़क, मिड डे मील आदि की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य  समयबद्ध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं रही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यों में सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने डीपीआरओ और अधिशासी अभियंता शहरी जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यो में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि जनता की समस्याओं की जो भी शिकायत अधिकारियों के पास आती हैं,उसका समयान्तर्गत निस्तारण करें।

 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार जनता के हित के लिए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी  सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना है और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा प्रयास करना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) अमृता  सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

लापरवाही पर उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता नपे

  न्...
Saturday November 8, 2025

पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना करें सुनिश...

पेंशन भोगी अ...
Friday November 7, 2025

पंचायत घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उतारना भूल गए

रायबरेली। दी...
Tuesday November 4, 2025

अनियमित के आरोप में पद से हटाए गए नगर पालिका परिषद भिनगा के अध्यक्ष

नीरज शुक्ल ...
Monday November 3, 2025

महादेवा में दूसरे गरजा बुलडोजर, मौजूद रहा पुलिस प्रशासन

बाराबंकी जनप...
Sunday November 2, 2025

ड्यूटी से गायब चिकित्सक व कर्मचारियों का सीएमओ ने वेतन रोका

  &n...
Wednesday October 29, 2025

मेडिकल स्टोर पर मारा, दवाओं के भरे नमूने

रायबरेली ।‌ ...
Friday October 24, 2025

बुजुर्ग फरियादी ने गन्ना समिति के सचिव पर फेंकी स्याही 

लखनऊ। अयोध्य...
Sunday October 19, 2025

गोंडा पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

लखनऊ। गोेंडा...
Friday October 17, 2025