डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री की महत्वपूर्ण और लंबी बैठक
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राज्यस्तरीय रणनीति पर विशेष विमर्श
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री की महत्वपूर्ण और लंबी बैठक
क्रॉसर : संगठन के विस्तार, समाजिक भूमिकाओं और सांस्कृतिक सरोकारों पर हुई विस्तृत चर्चा
क्रॉसर : सरेनी विधानसभा की विकास योजनाओं पर अलग से वार्ता
लालगंज, रायबरेली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में विशेष भेंट कर संगठनात्मक, सामाजिक और क्षेत्रीय मसलों पर लंबी व सार्थक चर्चा की। उन्होंने संगठन को जनसामान्य के और निकट लाने तथा राज्यभर में हिंदू समाज की सहभागिता को सशक्त करने से संबंधित अनेक सुझाव उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखे।
वार्ता में चर्चा का केंद्र सरेनी विधानसभा क्षेत्र रहा, जहां श्री अग्निहोत्री पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख के रूप में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं और आज भी क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के कारण उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने सरेनी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति, अधूरी आवश्यकताओं, सड़क व आवागमन की समस्याओं, स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण, शिक्षा सुविधाओं के उन्नयन तथा जनसुविधाओं के विस्तार से संबंधित विस्तृत रोडमैप उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
बताते चलें कि समाजसेवी छवि और कमजोर-वंचित वर्ग की सतत सहायता के लिए विख्यात श्री अग्निहोत्री की यह मुलाक़ात प्रदेश में हिंदू संगठन की आगामी कार्ययोजना, सांस्कृतिक संरक्षण और विभिन्न जनजागरण अभियानों के सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित रही। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री अग्निहोत्री द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि सरेनी विधानसभा सहित पूरी तहसील में विकास कार्यों को तेज गति देने और स्थानीय बाधाओं को दूर करने पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने संगठनात्मक और सामाजिक स्तर पर श्री अग्निहोत्री के प्रयासों की सराहना की तथा क्षेत्रीय विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का भरोसा दिया।
यह पूरी मुलाक़ात प्रदेश में हिंदू महासभा की राज्यस्तरीय सक्रियता, समाजसेवी गतिविधियों की बढ़ती उपयोगिता, और सरेनी क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि डिप्टी सीएम श्री पाठक से उनकी व्यक्तिगत बैठक और वार्ता अत्यंत सकारात्मक रही और आगामी दिनों में सरेनी तथा आसपास के क्षेत्रों में कई विकासात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।