ऊंचाहार, रायबरेली: नगर स्थित डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 21-10-2024 को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अर्चना मैम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु संचालित अभियान ‘मिशन शक्ति’ के फेज-5 के तहत आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राहुल पटेल ने छात्राओं को कराटे एवं मार्शल आर्ट् की तकनीक विभिन्न तरीके प्रदर्शित कर का अभ्यास कराई।
उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अभद्रता करने वाले किसी भी व्यक्ति की आक्रामकता एवं उसकी पकड़ से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपना मानसिक संतुलन खोये बिना विवेकपूर्ण तात्कालिक प्रतिक्रिया करनी है। छात्राओं– काजल, नेहा, सविता, सोनम, ज्योति, कोमल आदि ने छात्र– सलिल, अनुज, शिवमूरत, सैफ रज़ा, खालिद आदि छात्रों के साथ पूरे मनोयोग से आत्मरक्षा के तरीके सीखे और उनका अभ्यास किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संयोजन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ सुमन व डॉ संतोष ने तथा संचालन डॉ. बालेन्द्र ने किया। साथ ही महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ प्राध्यापक– डॉ सुषमा, डॉ लेखा, डॉ गौतम, डॉ विकास, डॉ नीता, डॉ अनुपमा, डॉ दीक्षा, डॉ जसविंदर, डॉ विमलेश एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।