- रायबरेली : सनातन धर्म पीठ में 16 सितंबर को कश्मीर के एक संदिग्ध युवक के प्रवेश को लेकर विहिप ने चिंता जताई है। सोमवार को प्रांतीय मार्ग दर्शक विश्व हिंदू परिषद संत बाबा आत्म प्रकाश, जिला सह संयोजक बजरंगदल अजय दीक्षित, खंड संयोजक बजरंगदल राज रस्तोगी, राकेश शुक्ल सनातन धर्म पीठ पहुंचे और पूरे प्रकरण पर चर्चा की। पूज्य सनातनी संत बाबा आत्म प्रकाश ने कहा कि संदिग्ध युवक से पूछताछ किए बिना पुलिस को उसे क्लीन चिट देना कतई उचित नहीं है। संतो व मठों की सुरक्षा में ढिलाई ठीक नहीं। संत, धर्माचार्यों, मठ, आश्रम आदि की सुरक्षा सर्वोपरि है। पुलिस को मामले पर गंभीरता पूर्वक जांच करना चाहिए। सभी ने मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही। इस दौरान स्वामी रामचेतन गिरि, दिव्यानंद गिरि, सुशील शास्त्री, उमाकांत मिश्र, सुधाकर शास्त्री समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।