न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद के डलमऊ कस्बे में चल रहे महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कलाकार की ओर से प्रस्तुत किए जा रहे नृत्य व गीतों से लोगों की भीड़ जुट रही है। महोत्सव में सबसे खास श्रीकृष्ण लीला का मंचन रहा। जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में अंकित राज कृष्णा ग्रुप की ओर से श्रीकृष्णा की संपूर्ण लीला का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इसके बाद रामदत्त की ओर से आल्हा गायन किया गया। पर्णिका श्रीवास्तव की ओर से मां गंगा के अवतरण का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शकों ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेयरमैन पं. बृजेश दत्त गौड़, शुभम गौड़, दिलीप वाजपेयी, शोहराब अली व अनंत श्रीवास्तव मौजूद रहे।
