डलमऊ की बेटी आस्था श्रीवास्तव को मिला कुलपति कांस्य पदक

डलमऊ मुराई बाग कस्बे के आदर्श नगर निवासी प्रभाकर श्रीवास्तव पेशे से सहायक अध्यापक हैं, उनकी बड़ी बेटी आस्था श्रीवास्तव ने बीएससी में लखनऊ यूनिवर्सिटी में टाप किया है। सोमवार को कुलपति कांस्य पदक प्राप्त करके रायबरेली जिले का नाम रोशन किया।

 

बधाई देने वालों का लगा तांता

आस्था को मेडल मिलने के बाद प्रभाकर श्रीवास्तव के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

डाक्टर बनना है सपना:   आस्था श्रीवास्तव ने बताया कि उनका डाक्टर बनना सपना है। आस्था श्रीवास्तव की दादी नर्स रहीं। आस्था भी स्वास्थ्य विभाग में जाना चाहती हैं।

आस्था हैं टापर: आस्था श्रीवास्तव हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में भी टाप किया है। भाई अथर्व भी टापर हैं। मां दीप शिखा गृहणी हैं और प्रभाकर श्रीवास्तव परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं।

5 thoughts on “डलमऊ की बेटी आस्था श्रीवास्तव को मिला कुलपति कांस्य पदक”
  1. Spot on with this write-up, I actually suppose this website needs way more consideration. I’ll probably be once more to learn way more, thanks for that info.

  2. I am really loving the theme/design of your website. Do you ever run into any browser compatibility problems? A couple of my blog visitors have complained about my blog not working correctly in Explorer but looks great in Safari. Do you have any tips to help fix this issue?

  3. I think this internet site has got some very good info for everyone :D. “Laughter is the sun that drives winter from the human face.” by Victor Hugo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *