• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    डम्फर चालक ने तोड़े पांच पोल, अंधेरे में रही छत्तीस घंटे 75 हजार आबादी,श

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 30, 2024
    डम्फर चालक ने तोड़े पांच पोल, अंधेरे में रही  छत्तीस घंटे 75 हजार आबादी,श

    नागेश त्रिवेदी रायबरेली: धोबहा गांव के पास अनियंत्रित डंफर चालक ने थुलरई फीडर की लाइन के पांच पोल तोड़ दिए। जिसकी वजह से लगभग 75 हजार आबादी को छत्तीस घंटे अंधेरे में रहना पड़ा। विद्युत आपूर्ति न होने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

    उपखंड से कैनाल,थुलरई,उमरी, झकरासी,पारी फीडरों के माध्यम से लगभग साठ ग्राम सभाओं की दो लाख आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रविवार की सुबह की थुलरई, फीडर पर धोबहा गांव के पास डंफर चालक ने पांच पोल तोड़ दिए जिसकी वजह से समूचे फीडर की विद्युतआपूर्ति बंद हो गई। अलावलपुर, पूरे अवस्थी, पूरे बैरी साल, सुल्तानपुर जनौली, भनवा मऊ, विश्वनाथगंज, मेलखा सहित लगभग 75 गांवों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। ग्रामीण उमाकांत, अखिलेश पांडे ,राजेश पांडे, रविंद्र पांडे, पुष्पेंद्र, शैलेश ,उदय कुमार, महेश प्रसाद ,सोमचंद, सोमनाथ, अमन कुमार,राजकिशोर,अजय ,राजेश , ,सौरभ ,मनोज कुमार ,नीरज कुमार , का आरोप है कि बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है।

    शनिवार सुबह से सोमवार चार बजे शाम तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। ग्रामीणों कोअंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ा।
    बिजली विभाग के अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया है कि धोबहा गांव के पास डंफर चालक ने थुलरई फीडर को जाने वाली लाइन के पांच पोल तोड़ दिए हैं । पोल लगाने तथा की तार खींचने का कार्य चल रहा है। मरम्मत के बाद लाइन बहाल की जाएगी।