Img 20241108 Wa0068

ऊंचाहार, रायबरेली: अनियंत्रित डम्फर ने सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गये, अवर अभियंता ने कोतवाली में डम्फर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मामला क्षेत्र के गंगेहरा ग़ुलालगंज गाँव के पास का है, जहां गुरुवार की शाम एक डम्फर ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के पास लगे तीन पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि उस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।शुक्रवार को रोहनियां विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता अभिनव ने कोतवाली में डम्फर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *