Img 20250302 070546

रायबरेली। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे डंपरों ने क्षेत्र की सड़कों की दशा खराब कर दी है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रोड खराब होने से ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अधिकारियों की मनमानी से लोगों में नाराजगी बनी हई है।

दीनशाह गौरा के ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य चौराहे से गौरा होते हुए विश्वनाथगंज वाया इच्छा सिंह का पुरवर, अलावलपुर, उतरपारा व मुंशीगंज को जोड़ने वाली सड़क की हालत गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भराई के काम में लगे डंपरों खराब कर दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह, प्रदीप मौर्य कलराज मिश्र, तीर्थराज, अंकित गुप्ता, फूलचंद, संतोष कुमार, राम त्रिवेदी, राजेंद्र कुमार, करन पासवान आदि का कहना है कि एक साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस रोड को बनाया गया था। एक्सप्रेसवे में लगे ओवरलोड डंपरों सड़क की दशा बिगाड़ दी है। इस मार्ग पर सीएचसी गौरा, ब्लॉक संसाधन केंद्र के साथ कॉलेज और बालिका विद्यालय है। इसे कारण हर काफी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। सड़क को दुरुस्त कराने के लिए कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इनकी हुई मौत
दिसंबर 2024 में लालगंज मजरे गौरा हरदो के अशोक कुमार बाइक से पत्नी लीलावती, भाई की पत्नी कविता देवी को लेकर ससुराल से घर आ रहे थे। तभी खोनपुर के पास डंपर की टक्कर से तीनों लोगों की मौत हो गई। नया पुरवा मजरे कोरौली बुधकर के जितेंद्र बहादुर सात फरवरी को गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

वर्जन

एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कंपनी के लोगों के साथ बैठक कर वार्ता की जाएगी। खराब सड़को की मरम्मत निर्माण कंपनी की ओर से कराने के लिए पत्राचार किया गया है।
रजितराम गुप्ता, एसडीएम डलमऊ