न्यूज़ डेस्क: अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या पहुंचेंगे। भारी भीड़ और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने वाह्य जनपदीय भारी वाहनों ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर, मालवाहक आदि के लिए विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन प्लान 18 अक्टूबर की मध्यरात्रि 12 बजे से दीपोत्सव कार्यक्रम समाप्ति या भीड़ समाप्त होने तक 20 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे आपूर्ति, आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस, अग्निशमन आदि इससे मुक्त रहेंगे।
सुल्तानपुर से आने वाले वाहन – इन्हें कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रायबरेली से आने वाले वाहन – हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजे जाएंगे। आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहन – गोहन्ना मोड़, दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे। बाराबंकी से आने वाले वाहन – भिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। बस्ती से आने वाले वाहन – लोलपुर से नवाबगंज, गोण्डा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।गोण्डा से आने वाले वाहन – नवाबगंज, लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए बस्ती की दिशा में डायवर्ट होंगे। गोरखपुर से आने वाले वाहन – लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे। गोरखपुर, संतकबीरनगर व बस्ती से आने वाले वाहन – फुटहिया चौकी, कलवारी, टांडा, अकबरपुर, दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजे जाएंगे।
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर और गोण्डा से आने वाले वाहन – जरवल रोड तिराहा से वापस लौटकर बहराइच की ओर जाएंगे, जहां से टिकोरा मोड़ व चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली-सीतापुर-लखनऊ मार्ग से गुजरेंगे। बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा व श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन – टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली-सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे।
कानपुर की दिशा से आने वाले वाहन – कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर गोरखपुर की ओर भेजे जाएंगे।
लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन – मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।
सीतापुर व शाहजहांपुर से आने वाले वाहन – आईआईएम रोड, दुबग्गा, आलमबाग, नहरिया से होते हुए शहीदपथ, अहीमामऊ और वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजे जाएंगे।
ट्रैफिक एसपी एपी सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। भारी वाहनों के लिए यह डायवर्जन श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक के सुचारू प्रवाह के लिए लागू की गई है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से अयोध्या नगरी की ओर भारी वाहन न लाएं। पुलिसकर्मी और ट्रैफिक नियंत्रण टीमें विभिन्न चौराहों व मार्गों पर तैनात रहेंगी ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।