Categories: हादसा

मधुमक्खियों के हमले में घायल बुजुर्ग की मौत, बेटी की हालत गंभीर

ऊंचाहार-मधुमक्खियों के हमले में घायल बुजुर्ग को सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

पूरे राम बक्स मजरे कोटिया चित्रा गाँव निवासी सुंदरलाल यादव 65 वर्ष बुधवार की सुबह, घर पर ही मवेशियों को चारा दे रहे थे, तभी पास में मौजूद पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के झुंड ने मवेशियों पर धावा बोल दिया और उनके बचाने के चक्कर में मधुमक्खियों ने बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया, परिजनों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में बुजुर्ग को सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

More From Author

You May Also Like