Categories: हादसा

ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौत, नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जलाया

सशक्त न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती जिले के ग्राम पंचायत एग्डगवा में सोमवार की शाम घर के सामने खेल रहे दो वर्षीय मासूम बालक की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व ट्रैक्टर से जुड़ी धान कुटाई मशीन को आग के हवाले कर दिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एग्डगवा किशन यादव(02) सोमवार की शाम अपने घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान गुजरे धान कुटाई के ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। किशन के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सहजराम यादव समेत अन्य परिजन बिलख पड़े।

मासूम बच्चे का शव देख मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रैक्टर में आग लगा दी। जिससे ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी आशीष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साथ ही ट्रैक्टर में लगी आग को बुझवाया।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का कारण बना ट्रैक्टर एग्डगवा के मजरा भौंसावा निवासी इबरार का है। इबरार ट्रैक्टर में धान कुटाई मशीन जोड़कर गांव-गांव जाकर धान कुटाई करता है। सोमवार को भी धान कुटाई के लिए ट्रैक्टर गांव आया था। ट्रैक्टर कौन चला रहा था, इसकी जानकारी नहीं है।

हादसे की जांच की जा रही है। जल रहे ट्रैक्टर को पानी की सहायता से बुझा दिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आशीष कुमार, थाना प्रभारी

More From Author

You May Also Like