मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

न्यूज़ डेस्क:
ऊंचाहार। क्षेत्र के पूरे टेकई मजरे कमोली गांव निवासी शिवबरन यादव (32) पेशे से किसान थे। रविवार को वह अपने साथी भाभी पर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव के सज्जन पुत्र रामनरेश के साथ बाइक से रायबरेली गये थे। रात लगभग 9 बजे वाप‌स लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक जगतपुर बाइपास पर जगतपुर डलमऊ मार्ग के पुल पर ऊंचाहार से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक में सामने से टकरा गई।

गति तेज होने के चलते दोनों बाइक समेत ट्रक के नीचे चले गए। ट्रक का पहिया चढ़ने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों हेलमेट नहीं पहने थे। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना के पर वहां पुलिस आई और शवों को सड़क से बाहर किया।

घटना की सूचना लेकर घर वालों को सूचना दी। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।