लालगंजः ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
धनाभाद गांव के राजपति नगर के रहने वाले विनोद कुमार शुक्रवार को बाइक से हरचंदपुर के पैडेपुर जा रहे थे । शुक्रवार की शाम घर से निकले थे। लालगंज- बछरावां राजमार्ग पर पूरे नौरंग गांव के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
सड़क दुघर्टना में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही पत्नी गुड़िया व मां मालती का रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।