न्यूज़ डेस्क:
मुराई बाग से डलमऊ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे हैं दो युवकों की बाइक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डलमऊ कस्बे के मोहल्ला से शेरनदास पुर निवासी कुलदीप 22 वर्ष और सूरज कुमार 24 वर्ष मुराई बाग कस्बे खरीदारी के लिए आए थे और वापस मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय तहसील मार्ग पर पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उपचार के पश्चात परिजनों द्वारा डलमऊ कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया लेकिन मुकदमा दर्ज करने मैं आनाकानी करने पर देखते ही देखते दर्जनों महिला और पुरुष डलमऊ कोतवाली पहुंच गए परिजनों के साथ अन्य कस्बा वासियों के पहुंचने पर डलमऊ कोतवाली प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घायल कुलदीप के पिता सिया लाल की तहरीर पर ट्रक और ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी