मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

ऊंचाहार (रायबरेली): मसौदा बाद गांव स्थित मोड़ के पास सलोन की ओर आर रहे बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।

बड़ा पुरवा मजरे रोहनिया निवासी अभिशेष कुमार गांव के ही रत्नेश के साथ सोमवार की दोपहर उमरन बाजार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गए हुए थे। यहां से वापस लौटते समय ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मसौदा बाद गांव स्थित मोड़ के पास सलोन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर सिर में चल चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे, अन्यथा दोनों घायलों के सर पर चोट नहीं लगती। रोहनिया सीएचसी अधीक्षक डा अनवर खान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अभिषेक व रत्नेश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, चालक समेत ट्रक की तलाश की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।