ऊंचाहार-टीम के साथ डिस्कनेक्शन करने गये बिजली विभाग के कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रोहनियां विधुत उपकेंद्र पर तैनात टी जी 2 राधेश्याम यादव गुरुवार की शाम क्षेत्र के गौसपुर मजरे उमरन गाँव में टीम के साथ डिस्कनेक्शन करवा रहे थे।तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जानकारी मिलने पर अवर अभियंता अभिनव पटेल ने उन्हें उपचार के लिए रोहनियां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।जहां केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा है।
अवर अभियंता अभिनव पटेल ने बताया कि टीजीटू की तबियत बिगड़ी थी, जिन्हें उपचार के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया है।