टीएससी टीम ने किया निरीक्षण

ऊंचाहार-टीएसी टीम लखनऊ के मुख्य प्रावधिक परीक्षक ने क्षेत्र के खुर्रमपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,इसके पूर्व उन्होंने ब्लाक मुख्यालय पर कर्मचारियों को मनरेगा के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया।

सोमवार को लखनऊ टीएसी टीम के मुख्य प्रावधिक परीक्षक एसपी सिंह ब्लाक मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ब्लाक में तैनात सचिवों, जेई, टीए आदि कर्मचारियों को मनरेगा योजना के सम्बंध में तकनीकी प्रशिक्षण दिया, इसके बाद वो मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी के साथ क्षेत्र की खुर्रमपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किये गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया।

बीडीओ कामरान नेमानी ने बताया कि टीएसी टीम लखनऊ के मुख्य प्रावधिक परीक्षक द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है और कार्यों का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया है।

Similar Posts