Img 20240921 Wa0295

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार,B Jharkhand 160524180609 रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। रेलवे टिकट दलाल के रसूख और दबदबे के आगे रेलवे विभाग नतमस्तक है। कई जिले के टिकट आरक्षण केन्द्र पर इसका प्रभाव है। आरक्षण केन्द्र से टिकट बुक करके यात्रियों को महंगे दामों में बेचता है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं अपितु अपने अहंकार में अंधे ने खुद अपना प्रभाव बनाने के किए लोगों से बोल दिया है।

ऐसी बातें बोलने पर दबी जुबान लोगों का कहना है कि रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र से बड़ी संख्या में टिकट बुक करके यात्रियों को महंगे दामों में बेचता है। सोनी का यह खेल वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है।
ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन निवासी उपनाम का रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र पर इस क़दर दबदबा है कि बड़ी संख्या में यात्रियों के नाम रेलवे टिकट बुक करके मूल्य से अधिक मनमाफिक रुपए वसूल रहा है। सोनी का यह खेल कोई नया नहीं है अपितु वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है। इसके पूर्व भी विधान केसरी समाचार पत्र ने ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

जिसपर रेलवे विभाग ने आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक को जांच करने के आदेश दिए थे। लेकिन आरपीएफ के काबिल निरीक्षक ने जांच करने की आड़ में छोटभइए प्राईवेट टिकट खिड़की पर छापेमारी करके अवैध धन उगाही की और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। परिणाम स्वरूप टिकट के छोटे दुकानदार आरपीएफ के छापेमारी और अवैध वसूली से लुट गए। लेकिन  का दबदबा यथावत चलता आ रहा है।

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि टिकट दलाल इतना बढ़ बोला है कि वह एलानिया कहता है कि उसने ऊंचाहार, रायबरेली समेत तीन जिलों के रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र पर इसका न सिर्फ दबदबा है अपितु टिकट आरक्षण खरीदने की बात बोलता है। टिकट आरक्षण केन्द्र पर यात्रियों की टिकट नहीं मिलने पर वह दलाल से महंगे दामों में टिकट खरीदने को विवश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *