Categories: अपराध

युवक को जलाने का प्रयास

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इसराइल

न्यूज डेस्क रायबरेली, सलोन में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जान से मारने का प्रयास किया है। घटना में गंभीर रूप से झुलसे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला सलोन कस्बे के अता नगर का है। यहां के रहने वाले मातादीन प्रजापति मुंबई में परिवार के साथ रहते हैं। इन दिनों वह घर बनवाने के लिये अपने पैतृक गांव आये हुए हैं।

बीती रात वह अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे तभी उनके चचेरे भाई गुलाबचंद ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे मातादीन गंभीर तौर पर झुलस गए जिन्हें आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि गुलाब चंद्र की पत्नी ने उसे छोड़कर 2017 में मातादीन से विवाह कर लिया था। गुलाब चंद इसी बात से रंजिश मानता था। उधर पुलिस ने सूचना पाते ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गुलाब चंद को हिरासत में ले लिया है।

More From Author

You May Also Like