रायबरेली : शहर के स्टेशन से जौनपुर के बीच चलने वाली जौनपुर एक्सप्रेस की एक बोगी में रविवार को खामी आ गई। जिसके बाद उसे गाड़ी से अलग कर दिया गया। बोगी में सवार यात्रियों को लगी अन्य बोगी में जाना पड़ा। उसके बाद वहां से बोगी को लखनऊ रवाना कर दिया गया था। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारी को एक बोगी को उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया है।
जौनपुर एक्सप्रेस 14202 अप सुबह सात बजकर 35 मिनट पर जौनपुर के लिए प्रतिदिन रवाना होती है। इस गाड़ी से सैकड़ों नौकरी पेशा यात्री व पढ़ने वाले बच्चे आते जाते हैं। कैरिज एवं वैगन विभाग के मुख्य ट्रेन क्लर्क चंदन सिंह का कहना है कि जौनपुर एक्सप्रेस की एक बोगी में खराबी आने के बाद अतिरिक्त बोगी न होने पर उसके स्थान पर दूसरी बोगी ट्रेन में नहीं लगाई जा सकी। खराब बोगी को मरम्मत के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। बोगी कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।
मालूम हो कि एक सप्ताह पहले रायबरेली ऊंचाहार व रायबरेली -रघुराज सिंह स्टेशन के मध्य चलने वली दोनों पैसेंजर ट्रेन की एक-एक बोगी खराब हो गई थी। बोगी की व्यवस्था करने के लिए डिमांड भेजी गई है, लेकिन अभी त बोगी नहीं मिली। कम बोगी स संचालित हो रही गाड़ी से यात्रियों को परेशानी हो रही है और राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।