ऊंचाहार-घरेलू कहासुनी में जेठ ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया, महिला की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
पहाड़ी मजरे कंदरांवा गाँव की रहने वाली कांति देवी का कहना है कि उसका जेठ से घरेलू विवाद चल रहा है।उसका कहना है कि रविवार की दोपहर वो मायके बिकई गाँव से घर लौटी थी, तभी आरोप है कि जेठ अमरेश ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
