जिस महिला की हत्या के आरोप में छह लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा वह मुम्बई में मिल गई
सशक्त न्यूज नेटवर्क
श्रावस्ती। मल्हीपुर क्षेत्र में जिस विवाहिता की हत्या के आरोप में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी वो विवाहिता जिंदा मिली है। पुलिस ने मुंबई में मौजूद विवाहिता को सकुशल वापस घर बुलाकर उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। सोमवार को पुलिस उसे न्यायालय पर पेश करेगी।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर गंगापुर निवासी मायावती ने मई 2025 को मल्हीपुर थाने पर तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दीपा का विवाह ओरीपुरवा निवासी हंशराज के साथ किया था। मायावती ने आरोप लगाया कि तीन मई 2025 को ससुराली जनों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी और शव को कहीं फेंक दिया।
मायावती की तहरीर पर मल्हीपुर पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। जिसके बाद मायावती ने सीजेएम कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति हशराज, जेठ लक्षमन, आशाराम उर्फ चोगी, जेठानी मीरा, सास मालती व हुरपाल पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया और साथ ही युवती के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। इस दौरान दीपा के मुंबई के पुणे में होने की सूचना मिली।
जब उससे संपर्क किया गया तो उसने अपनी मर्जी से पुणे जाने की बात कही। समझाने के बाद वो वापस लौट आई और उसे वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है। सोमवार को युवती को न्यायालय पर पेश किया जाएगा।