न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। जिले के ऊंचाहार द्वितीय जिला पंचायत क्षेत्र के रामसांडा गांव में जलभराव की पुरानी समस्या का समाधान अब होने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता के निरंतर प्रयासों से लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को इस विकास कार्य का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया।गांव में वर्षों से जलनिकासी की समस्या बनी हुई थी। बरसात के मौसम में घरों और खेतों में जलभराव से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शैलेंद्र गुप्ता ने जिला पंचायत स्तर पर प्रस्ताव रखा, जो अब स्वीकृत होकर कार्य के रूप में धरातल पर उतरने जा रहा है।
शिलान्यास के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले का समग्र विकास ही उनकी प्राथमिकता है और हर गांव में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं लगातार आगे बढ़ाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जगन्नाथ मौर्य, सतीश मौर्य, श्याम चौरसिया, तिलक राज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।गांव के लोगों ने इस पहल के लिए रंजना चौधरी और शैलेंद्र गुप्ता का आभार जताया और कहा कि नाले के निर्माण से अब जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी और गांव का वातावरण स्वच्छ और सुगम बनेगा।
