रायबरेली । शनिवार की रात को सरेनी बाजार से बाइक से घर जा रहे युवक को रंजिशन रास्ते में रोक कर दबंग ने अपने साथी के साथ गालियां देकर उस पर कट्टे से फायर कर दिया लेकिन फायर मिस हो जाने से युवक बाल बाल बच गया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दिया है ।
थाना क्षेत्र के पूरे दल गंज न मजरे धनपालपुर गांव के रहने वाले शशि कुमार पुत्र शिवचंद्र आज शाम करीब 7 बजे बाइक से सरेनी बाजार से अपने चचेरे भाई अंश पुत्र दीपू के साथ घर जा रहे थे जैसे ही वह बरुआ बाग गांव के आगे कोठारी शिव मंदिर के पास पहुंचे तभी सरेनी थाने के बेनी माधवगंज का रहने वाला एक दबंग अपने एक साथी के साथ बाइक से पीछे से आ गया और शशि कुमार की बाइक को ओवरटेक कर बाइक रोककर मां बहन की गालियां देकर कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन फायर मिस हो जाने से शशि कुमार की जान बाल बाल बच गई । दबंग ने जान से मार डालने की धमकी भी दी।
ग्रामीणों का कहना है की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने दो कट्टे व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है । ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । उधर कोतवाल रमेश चंद्र यादव का कहना है की तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है ।