रोहनिया, रायबरेली: परिजनों के साथ घर में सोई हुई छात्रा की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।
क्षेत्र के उमरन गांव निवासी राजेश कुमार चौरसिया की चौदह वर्षीय पुत्री नैंसी सोमवार की रात परिजनो के साथ खाना खाकर अपने बिस्तर पर सोने गई। परिजनों ने बताया कि रात तकरीबन 3 बजे अचानक नैंसी चीख मारकर उठी और उसने बताया कि उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया है। परिजन आनन फानन उसे झाड़ फूंक कराने के लिए गए किंतु उसकी हालत में सुधार न होने पर तुरन्त जिला अस्पताल के लिए निकले,जहां मंगलवार की सुबह तकरीबन छह बजे रास्ते में ही नैंसी ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसके मृत्यु की घोषणा कर दी। जहरीले जंतु के काटने से पुत्री की मौत की सूचना सलोन कोतवाली में दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नैंसी पास के गाँव बीकरगढ़ स्थित विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा थी। इस तरह अचानक नैंसी की मौत से परिजनों में गम का माहौल है।
