• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 30, 2024
    Img 20240930 Wa0091

    नागेश त्रिवेदी ऊंचाहार रायबरेली
    ऊंचाहार, रायबरेली: लगभग दो माह से आधा दर्जन गांव के किसान तथा कस्बा वासी जल भराव की समस्या से परेशान हैं ।एन एच आई के अधिकारियों द्वारा नाला पाटकर जगतपुर बाईपास सड़क का निर्माण करवाया गया है। नाले से आने वाला पानी कस्बे के पास इकट्ठा हो गया है। डलमऊ जगतपुर मार्ग पर एक फीट ऊंचा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। नाराज जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा की अगुवाई में ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

    जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने बताया कि रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर हरिभजन के पुरवा के पास से जिंगना गांव तक 6 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। गंग नहर कूड़गांव के पास से खेतों तथा गांव के पानी को निकालने के लिए नाले का निर्माण कराया गया है। एन एच आई के अधिकारियों द्वारा नाले को पाट कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। किसान श्यामलाल, हीरालाल, सुखदेव ,सुरेंद्र कुमार, अजय कुमार, पप्पू, मातादीन, दुर्गा प्रसाद व्यापारी राजन शुक्ला विकास इंद्र बहादुर मौर्य राजकुमार देवनाथ छेदीलाल अरुण कुमार व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया है कि कूंड़,टांघन, ओम नगर ,रामलीला, बरगदहा, पूरे चिरंजू, पूरे शमशेर गांव से का पानी से कूंड़ नाले से निकलता था। नाला बंद होने की वजह से किसानो की सैकड़ो बीघा धान की फसल नष्ट हो गई। यही पानी इकट्ठा होने की वजह से जगतपुर कस्बे के कई घरों के आसपास जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। तथा जगतपुर डलमऊ मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया की जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी ऊंचाहार से मुलाकात की गई। उनके द्वारा एन एच आई के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर जल निकासी की व्यवस्था किए जाने के आदेश भी दिए गए। बीस दिन बीत जाने के बाद भी एन एच आई का कोई अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा। जिसको लेकर कस्बा वासियों तथा व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। एन एच आई के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि जल भराव की समस्या का निदान करवाया जाएगा।
    एसडीम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि जल निकासी की समस्या को लेकर एन एच आई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *