• Tue. Nov 11th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

जल्द अंडरपास का काम ना शुरू हुआ तो आर पार को तैयार व्यापारी

News Desk

ByNews Desk

Oct 22, 2024
Img 20241022 Wa0040

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार,रायबरेली। व्यापारियों को आश्वासन देकर रेल विभाग द्वारा नगर के रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने के कारण नगर वासियों, स्थानीय व्यापारियों के सामने पैदा हुई दुश्वारी को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक बार फिर हुंकार भरी है । व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड , नाली निर्माण के साथ तत्काल अंडर पास बनाए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है । यही नहीं ओवर ब्रिज निर्माण के साथ क्रॉसिंग के दोनों ओर सर्विस रोड और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था , किंतु एनएचएआई ने न तो नाली का निर्माण किया और न ही सर्विस रोड बनाई । दूसरी ओर क्रॉसिंग स्थाई रूप से बंद कर देने से नगर वासियों की समस्या काफी बढ़ गई । नगर की करीब दस हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई और करीब दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया । इस बारे में पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई , जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन दिया गया , किंतु इस दिशा में भी आजतक कोई पहल नहीं हुई है । इसी बात को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम से मिलकर प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन दिया गया है । जिसमें सर्विस रोड, नाली और अंडर पास के तत्काल निर्माण हेतु कार्रवाई की मांग की है । इस मौके पर प्रमुख रूप से विकास श्रीवास्तव, बृजलाल गुप्ता,मोहित श्रीवास्तव , अजय यादव , सुजीत कुमार , कृष्ण कुमार गुप्ता , सुदामा तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Related posts:

जांच में दोषी पाए गए आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को आबकारी मंत्री ने किया बर्खास्त

  लख...
Monday November 10, 2025

लापरवाही पर उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता नपे

  न्...
Saturday November 8, 2025

पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना करें सुनिश...

पेंशन भोगी अ...
Friday November 7, 2025

बीएलओ घर-घर जाकर देंगे गणना प्रपत्र, यूपी में 1.62 लाख बीएलओ की तैनाती

न्यूज़ नेटवर...
Thursday November 6, 2025

पंचायत घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उतारना भूल गए

रायबरेली। दी...
Tuesday November 4, 2025

अनियमित के आरोप में पद से हटाए गए नगर पालिका परिषद भिनगा के अध्यक्ष

नीरज शुक्ल ...
Monday November 3, 2025

महादेवा में दूसरे गरजा बुलडोजर, मौजूद रहा पुलिस प्रशासन

बाराबंकी जनप...
Sunday November 2, 2025

कार्तिक पूर्णिमा मेला के उपलक्ष्य में बड़ा मठ डलमऊ में आयोजित कार्यक्रमों का उपक्रम

डलमऊ, रायबरे...
Sunday November 2, 2025

ड्यूटी से गायब चिकित्सक व कर्मचारियों का सीएमओ ने वेतन रोका

  &n...
Wednesday October 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *