न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर जनपद में एक ट्रेडिंग कंपनी ने चक्कर में आकर करीब तीन हजार लोगों के 50 करोड़ रुपये डूब गए। अब कंपनी का डायरेक्टर दुबई भाग गया है। एक पीड़ित ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला नवीन चौक निवासी विराट राठौर के अनुसार बोम्बीटेक्स एक्सचेंज/ बीमैक्स रियेलिटी कंपनी ने कुछ समय पहले सीतापुर, लखीमपुर व हरदोई आदि जिलों में सेमिनार आयोजित किए। जिसमें लखीपुर खीरी के मितौली मदाह राजेपुर निवासी जय प्रकाश मौर्या ने अपने आप को कंपनी का डायरेक्टर बताता था।
उसने लोगों को बताया कि कंपनी ट्रेडिंग का काम करती है। लोग कंपनी में जुड़कर अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ते हुए टीम बनाकर लाभ कमा सकते हैं। प्रतिदिन मिलने वाला लाभ माह के अंत में उनके लगाए गए धन का 15 प्रतिशत होगा। पीड़ित ने रुपया लगाना शुरू कर दिया।
30 जून तक सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा। लेकिन जुलाई माह के बाद से कंपनी ने पेमेंट देना बंद कर दिया गया। पीड़ित और उनके साथियों के दबाव डालने पर आरोपी ने बताया कि सभी लोग ऐजररॉप क्वाइन में इनवेस्ट करें। जिसमें पीड़ितों का रुपया रिकवर हो जाएगा।
इसके अलावा आरोपी ने एक गेमिंग प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को गेम खेलने की सलाह दी। इस पर लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने उनको धमकाते हुए बताया कि ट्रेडिंग भार में लीगल नहीं है, वह सबको फंसा देगा।
उसके झांसे में लगभग तीन हजार लोग आ गए। सुनहरे भविष्य या इनकम मिलने की आशा में लोन लेकर जमीन व गहने बेचकर पीड़िताें ने कंपनी को करीब 50 करोड़ रुपये दिए। अब जय प्रकाश और उसके साथी अनुष्का मौर्या, देवेंद्र मौर्या, नीतिका मौर्या, दयाशंकर मौर्या ने सभी से पलड़ा झाड़ लिया है।
शहर के सहसापुर निवासी देवेंद्र मौर्या ने पीड़ितों को बताया कि वह सभी ऑनलाइन रुपये जमा न करके उसको नकद दें। वह जयप्रकाश मौर्य को सीधे रुपये दे देता था। अब जय प्रकाश दुबई भाग गया है। उसने अपने पूरे परिवार का पासपोर्ट भी बनवा लिया है। पीड़ितों ने रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
