ऊंचाहार (रायबरेली): गुरुवार की शाम जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह तहसील स्थित ग्राम न्यायालय पहुंचे। और वादकारियों के लंबित वादों से संबंधित फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन सुनवाई करते हुए वादों को पर्याप्त साक्ष्य के बाद गुण और दोष के आधार पर निस्तारण करने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय में लंबित वादों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय में लंबित वादों की संख्या के साथ ग्राम न्यायालय खुलने से लेकर अब तक निस्तारित किए गए मुकदमों के गुण और दोष के बारे में भी बारीकी से परीक्षण किया। हालांकि लगभग चार महीने के दौर में जनपद न्यायाधीश का यह पहला निरीक्षण रहा है। कई मुकदमों के निस्तारण में हो रही देरी के बारे में कारण पूछा। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच सामान्य बनाकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाए। जिससे न्यायालय पर मुकदमों और फाइलों का अधिक बोझ न हो।
उन्होंने कहा कि ग्राम न्यायालय का उद्देश्य गांव की जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। इसके तहत वादकारियों और अधिवक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन सुनवाई करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इस दौरान अपार न्यायाधीश पवन कुमार सिंह, ग्राम न्यायालय के अधिकारी मनु गुप्ता, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, नायब तहसीलदार सुजीत सिंह, प्राविधिक स्वयंसेवक जीतेंद्र द्विवेदी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।