जंगल में पर्यटकों को दिखा तेंदुआ, हुए रोमांचित
सशक्त न्यूज नेटवर्क
बिछिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के घने और हरे-भरे साल के जंगल इन दिनों पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं। जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों की लगातार मौजूदगी से सैलानियों का उत्साह बढ़ा है। शुक्रवार की शाम निशानगाड़ा रेंज के रूट नंबर चार पर जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों को उस समय अनोखा और रोमांचक अनुभव मिला, जब उनके सामने रास्ते पर अचानक एक तेंदुआ आ गया।
गोमतीनगर, लखनऊ से आए पर्यटक रोहित सिंह और जमशेद अहमद अपने मित्रों के साथ जिप्सी से जंगल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान जंगल के बीच से निकलकर एक तेंदुआ सड़क पर सामने आ गया। तेंदुआ देखते ही जिप्सी चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन रोक दिया और उसके जंगल की ओर चले जाने का इंतजार किया। लगभग 5 मिनट बाद तेंदुआ शांति से जंगल की ओर बढ़ गया।
तेंदुआ सामने देखकर पर्यटकों का रोमांच दोगुना हो गया। इस दुर्लभ दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। सफारी के बाद रोहित सिंह ने बताया कि कतर्नियाघाट का जंगल, उसकी शांति और यहां के वन्यजीव उन्हें बेहद पसंद आए। उन्होंने कहा कि यहां आकर प्रकृति के बेहद करीब होने का एहसास होता है।
रेंजर आशीष गौड़ का कहना है कि इस सत्र की शुरुआत से ही निशानगाड़ा क्षेत्र में बाघ और तेंदुओं की नियमित मौजूदगी देखी जा रही है, जिससे जंगल सफारी पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बन गई है।